-स5ासदों के स6मान समारोह में बोले बिथरी विधायक पप्पू 5ारतौल

-प्रशासन ने अपनी गलतियां छिपाने के लिए चुनाव में बवाल कर दिया

>BAREILLY :

नवाबगंज में भाजपा प्रत्याशी को चुनाव हराने के लिए डीएम ने नवाबगंज में बसपा मानसिकता वाले अधिकारियों की तैनाती कर दी। पुलिस-प्रशासन ने अपनी गलतियाें को छिपाने के लिए के लिए चुनाव में बवाल कर दिया। यह बात ट्यूजडे को बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कस्बे में आयोजित सभासदों के स6मान समारोह में कही। वहीं, डीएम ने एसएसपी को पत्र लि2ा है, जिसमें उन्होंने एसडीएम को बचाने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की है। वहीं पीसीएस एसोसिएशन चाहता है कि जिलाध्यक्ष माफी मांग ले तो मामला रफा-दफा कर लिया जाए। दोपहर को तहसील दिवस में ले2ापाल एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन दिया है, जिसमें एसडीएम से अ5ाद्रता करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

कोई 5ाी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हाेगा गिर3तार

उन्होंने कहा कि नगर पालिका के चुनाव में जो भी बवाल हुआ है, उसके लिए सीधे डीएम जि6मेदार हैं। नवाबगंज में बसपा मानसिकता वाले अधिकारियों को तैनात कर दिया। भाजपा नेताओं को उस दिन विरोध करना चाहिए था, जिस दिन एसडीएम अर्चना द्विवेदी को रातों रात डीएम ने हटा दिया था, जिसका मैंने और क्षेत्रीय विधायक केसर सिंह गंगवार ने विरोध किया था। भाजपा के प्रत्याशी के हारने से हमें भी दुख है। दोनों विधायक कार्यकर्ताओं के साथ हैं। भाजपाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में किसी भी कार्यकर्ता की गिर3तारी नहीं की जाएगी। यदि पुलिस ने एक भी कार्यकर्ता को गिर3तार किया तो जनपद के नौ विधायक और दो सांसद हैं। इसके साथ केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उसका खामियाजा पुलिस को भुगतना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक केसर सिंह गंगवार ने कहा कि जो लोग डिप्टी सीएम का पुतला फूंक कर पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं। वह भाजपाई नहीं हो सकते, उनकी पहचान कर ली गई। मैंने आठ माह में क्षेत्र में जो विकास कराया है वह जनता के सामने है। बाद में नगर पालिका के नवनिर्वाचित सभासदों को फूल माला पहना व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। रवि गंगवार, राकेश गंगवार, डॉ1टर पूजा गंगवार, वीरेंद्र गंगवार, राममोहन गंगवार, रामपाल गंगवार, विश्वामित्र कोहली, विनोद गुप्ता, योगेन्द्र गंगवार ,रामप्रकाश गंगवार, सोनू गंगवार, गंगाराम, राजीव गंगवार, केहरी सिंह, अखिलेश गंगवार, लालबहादुर आदि रहे।