-लालू नीतीश की दोस्ती की होगी अग्नि परीक्षा

-महागठबंधन की किस्मत पर भी लगेगी मुहर

-वोटिंग को लेकर किए गए सुरक्षा के बड़े इंतजाम

PATNA: क्0 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज लोग अपने फैसले का बटन दबाएंगे। लोग ये भी तय करेंगे कि वे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की बीच ख्0 सालों तक चली कट्टर दुश्मनी के बाद हुई दोस्ती को किस रूप में लेते हैं। क्या बीजेपी का जादू बिहार में कायम है ये फैसला भी होना है। एक तरफ बीजेपी का गठबंधन है, तो दूसरी तरफ महागठबंधन। ज्यादातर सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की सीधी टक्कर बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार से हो रही है। हाजीपुर में इंडीपेंडेंट कैंडिडेट देव कुमार चौरसिया, जेडीयू के राजेन्द्र राय और बीजेपी के अवधेश सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

किए गए हैं ऐसे इंतजाम

वोटिंग में सुरक्षा के लिए म्0 कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बल, फ्0 कंपनी बी.एम.पी। और क्क्म्99 जिला पुलिस बल को डिप्यूट किए गए हैं। इसके अलावा 808 पोलिंग बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर, 79म् डिजिटल कैमरा और क्ख्9 वीडिया कैमरे डिप्यूट किए गए हैं।

शराब और रुपए किए गए सीज

निष्पक्ष इलेक्शन कराने के लिए पुलिस की ओर से रेड किए गए और कई प्रतिबंधित सामान सीज किए गए। ब् लाख क्7 हजार क्00 रूपए और लगभग साढ़े 9ब् हजार लीटर शराब सीज किए गए हैं।

महागठबंधन के उम्मीदवार

एरिया उम्मीदवार पार्टी

नरकटियागंज मो। फखरूद्दीन कांग्रेस

राजनगर रामावतार पासवान आरजेडी

जाले ऋषि मिश्रा जेडीयू

छपरा रणधीर सिंह आरजेडी

हाजीपुर राजेन्द्र राय जेडीयू

मोहिउद्दीनगर अजय बुल्गानिन आरजेडी

परबत्ता रामानंद प्रसाद सिंह जेडीयू

भागलपुर अजीत शर्मा कांग्रेस

बांका एकबाल अंसारी आरजेडी

मोहनिया चंद्रशेखर पासवान जेडीयू

बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार

एरिया उम्मीदवार पार्टी

नरकटियागंज रश्मि वर्मा बीजेपी

राजनगर रामप्रीत पासवान बीजेपी

जाले रामनिवास प्रसाद बीजेपी

छपरा कन्हैया सिंह बीजेपी

हाजीपुर अवधेश सिंह बीजेपी

मोहिद्दीनगर राजेश कुमार सिंह बीजेपी

परबत्ता सुहेली मेहता एलजेपी

भागलपुर अभय कुमार चौधरी बीजेपी

बांका रामनारायण मंडल बीजेपी

मोहनिया निरंजन राम बीजेपी