PATNA : निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है लेकिन बैलेट पेपर गवर्नमेंट प्रेस में छपेगा या कहीं और यह अब तक तय नहीं हो पाया है। कारण है कि मतपत्र कोषांग के द्वारा गवर्नमेंट प्रेस के अधीक्षक को भेजे पत्र में स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस कारण संशय की स्थिति बनी है।

असमंजस की स्थिति

वरीय नोडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने बैलेट पेपर प्रिंटिंग से संबंधित पत्र भेजा है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि चुनाव बैलेट पेपर से होगा, इवीएम से होगा या पोस्टल बैलेट के लिए छपाई होनी है। वहीं गवर्नमेंट प्रेस के अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

ये भी है परेशानी

सिंह की मानें तो प्रिंटिंग के लिए फ् ऑफसेट और ख् वेब मशीन है। बैलेट पेपर की छपाई वेब पर ही संभव है। क्योंकि उसमें नंबरिंग भी करना होगा। लेकिन दिक्कत यह है कि कम संख्या में बैलेट पेपर की छपाई होने से पेपर की खपत अधिक होगी। और फिर बैलेट पेपर का कलर क्या होगा इसका भी जिक्र नहीं है। इसके अलावा फ् मशीन मैन और भ् बाइंडर ही हैं। बिजली कनेक्शन है, मगर जेनरेटर नहीं।

सारी स्थितियां बैलेट पेपर की संख्या, कलर आदि पर निर्भर करेगी। यहां मैन पावर की कमी और जेनरेटर की सुविधा भी नहीं है।

सुशील कुमार सिंह, अधीक्षक, गवर्नमेंट प्रेस