-शहर में बिजली की बेअंदाज कटौती ने लोगों में बढ़ाया और गुस्सा

-वकीलों ने भी खोला मोर्चा, DM पोर्टिको पर किया जोरदार प्रदर्शन

VARANASI: शहर में बिजली की व्यवस्था को लेकर शहर में लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बिजली के चलते लोग अच्छी नींद के लिए तरस जा रहे हैं। इमरजेंसी के नाम पर हो रही कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार को सुबह 7.फ्भ् से लेकर 9.फ्भ् बजे तक बिजली गुल रही। इसके बाद दिन में क्.00 बजे से क्.ब्0 तक फिर बिजली की कटौती हुई। इससे पहले सुबह 9.ब्भ् से क्0.ब्0 तक डुबकियां में ब्00 एमवी ट्रांसफॉर्मर के ट्रिप कर जाने से मेन सप्लाई फेल हो गयी।

फूट पड़ा वकीलों का गुस्सा

बदहाल बिजली व्यवस्था व अघोषित कटौती के विरोध में शनिवार को शहर के वकील भी सड़क पर उतर आये और उन्होंने डीएम पोर्टिको में घंटों धरना प्रदर्शन किया। सेंट्रल बार और बनारस बार के वकीलों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। वकीलों का कहना था कि सैफई, आजमगढ़ व रामपुर में ख्फ् घंटे बिजली मिल रही है। बनारस के रोहनिया को भी पर्याप्त बिजली दी जा रही है लेकिन शहर को बिजली नहीं मिल रही है। यह सरकार का सौतेलापन है। वकीलों की भारी भीड़ देख एडीएम सिटी एमपी सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने बिजली की व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में नीलकंठ तिवारी, संजय सिंह, अरुण कुमार, विवेक शंकर तिवारी, अशोक सिंह आदि शामिल थे। इधर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मैदागिन चौराहे पर धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने चेतावनी दी की अगर बिजली की अघोषित कटौती जल्द बंद नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।