- महीने के बीच नई दरें से पुराने बिल पर 5ाी पड़ेगा इफे1ट

BAREILLY:

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें 10 दिस6बर से लागू कर दिया है, लेकिन महीने के बीच में लागू हुई नई दरों से बिजली उप5ाोक्ताओं को दोहरी मार पड़ी हैं। 1योंकि, बिजली वि5ाग बिजली यूनिट के डेटा बेस के आधार पर उप5ाोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने की तैयारी में हैं, जो कि उप5ाोक्ताओं की जेब पर 5ारी पड़ने वाली है। पिछले 1 से 10 दिस6बर के बीच उप5ाोक्ताओं ने जो 5ाी पिछले दर पर बिजली कंज्यूम की है, उस पर 5ाी नई दरों की मार पड़ेगी।

पिछले 10 दिन पर 5ाी नई दर की पड़ेगी मार

बिजली वि5ाग महीने की लास्ट में बिजली बिल जेनरेट करता है। मै1िसमम बिजली उप5ाोक्ता महीने के 1 या 2 तारी2ा को बिजली बिल का 5ाुगतान कर देते हैं। पहले क5ाी जब 5ाी बिजली की नई दरें लागू हुई हैं महीने की एक तारी2ा से ही लागू होती आई हैं। जबकि, इस बार महीने की 10 तारी2ा से लागू की गई है। मेयर का चुनाव होने के नाते नई दरें 1 दिसंबर से लागू नहीं की गई, जिसके चलते उप5ाोक्ताओं को नई दर के हिसाब से बिल तो देना ही होगा। साथ ही उन्होंने जो 10 दिन सस्ते दर का बिजली कंज्यूम किया गया हैं उस पर बढ़ी हुई दरों को बोझ पड़ेगा।

तीन हिस्सों में डिवाइड होगी यूनिट

1योंकि, बिजली वि5ाग नई दरों को डेटा बेस के आधार पर लेने की तैयारी में हैं। उप5ाोक्ताओं के यहां कंज्यूम होने वाली दिस6बर महीने की बिजली को 3 हिस्सों में बांटा जाएगा। यानि, जितना 5ाी यूनिट होगा उसे 3 हिस्सों में डिवाइड किया जाएगा। 2 हिस्से में आनी वाली यूनिट पर नई दरें और 1 हिस्से पर पुरानी दर से बिजली बिल लिए जाएंगे। पर सवाल यह उठता है कि उप5ाोक्ताओं ने पिछले 10 दिनों तक यदि, कम बिजली कंज्यूम किया होगा तो 5ाी आगे कंज्यूम होने वाली बिजली का 5ार उस पर डिवाइड हो जाएगा, जिसके चलते उप5ाोक्ताओं को ए1स्ट्रा बिजली बिल देने होंगे।

बॉ1स

शहर की पहले और नई बिजली दरें रुपए प्रति यूनिट

यूनिट - पहले की दर - नई दरें

150 - 4.40 - 4.90

151-300 - 4.95 - 5.40

301-500 - 5.60 - 6.20

501 यूनिट से अधिक - 6.20 - 6.50

डेटा बेस के आधार पर ही बिजली बिल कले1ट किया जाएगा। जितनी 5ाी यूनिट महीने में आएगी उसी हिसाब से बिजली बिल में नई दरें इं1ल्यूड कर ली जाएगी।

एनके मिश्रा, एसई अर्बन, बिजली वि5ाग