- चीफ ऑफिस पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

- मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे क्रमिक अनशन

BAREILLY:

अपनी आठ प्रमुख मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने चीफ ऑफिस पर सैटरडे धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो अनशन पर जाने को मजबूर होंगे. समिति की प्रमुख मांगों में मुख्य रूप से विद्युत परिषद का पुर्नगठन, ठेकेदारी व्यवस्था में संविदा और ठेकेदार के मजदूरों के ईपीएफ की कटौती में एक हजार करोड़ गबन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ग्रेड पे समानुपातित आधार पर सुनिश्चित किया जाए. फोर्थ क्लास कर्मचारियों को थर्ड टाइमस्केल समेत अन्य मांगे रखीं.

ख्0 दिसंबर से शुरू होगा प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे सीबी सक्सेना का कहना था कि, मांगें पूरी नहीं होने पर ख्0 दिसम्बर को जिला परियोजनाओं पर धरना प्रदर्शन होगा. ख्0 से ख्ब् जनवरी तक शक्ति भवन लखनऊ पर क्रमिक अनशन होगा. इनमें ख्0 को मध्यांचल व केस्को, ख्क् को दक्षिणांचल, ख्ख् को परियोजनाओं द्वारा, ख्फ् को पश्चिमांचल और ख्ब् जनवरी को पूर्वाचल विद्युत निगम ने प्रदर्शन होगा. वहीं क्0 फरवरी को विधानसभा पर विशाल प्रदर्शन और स्ट्राइक की घोषणा होगी. सैटरडे को हुए धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अतहरुद्दीन, आकांक्षा राज सक्सेना, आनंद बब्बर, वीनू मिश्रा, महेंद्र सिंह डिमरी, महेश गंगवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.