विद्युत विभाग के कई फीडर पर नहीं है बिल जमा करने की व्यवस्था

शिकोहाबाद में सिर्फ दो स्थानों पर ही जमा हो पाते हैं बिजली बिल

फीरोजाबाद : गांव-गांव तक बिजली का नेटवर्क तो विभाग ने फैलाया, लेकिन बिजली के बिल जमा करने की व्यवस्था फीडर पर नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को बिल जमा करने के लिए शहर की दौड़ लगानी पड़ती है। टूंडला के आसपास के कई लोग टूंडला की दौड़ लगाते हैं तो नारखी एवं फीरोजाबाद के इर्द-गिर्द के भी कई लोगों को बिल जमा करने के लिए काफी लंबी दौड़ लगानी पड़ती है। शिकोहाबाद में तो शहजलपुर एवं आवास विकास में ही बिजली के बिल जमा करने की व्यवस्था है। दूर-दराज के गांव के लोग यहीं पहुंचते हैं।

विद्युत विभाग आधुनिकता का दंभ भर रहा है, लेकिन खुद संसाधनों के अभाव से जूझ रहा है। विभाग के फीडर तो हैं, लेकिन इन पर स्टाफ नहीं। बिजली के बिल जमा करने की व्यवस्था न होने से उपभोक्ता परेशान होते हैं। टूंडला में पचोखरा, लालऊ फीडर पर बिजली के बिल जमा करने की व्यवस्था नहीं है तो शिकोहाबाद में पृथ्वीपुर, नसीरपुर एवं अरांव में बिजली के बिल जमा करने के लिए लोग सप्ताह में एक-दो दिन लगने वाले कैंप का इंतजार करते हैं या फिर शिकोहाबाद की दौड़ लगाते हैं। शिकोहाबाद में शहजलपुर एवं आवास विकास में ही बिल जमा करने के काउंटर हैं। ऐसे में 30-35 किमी दूर के वा¨शदों को भी नजदीक फीडर होने के बाद भी शिकोहाबाद की दौड़ लगानी पड़़ती है। मटसैना क्षेत्र में लुहाही एवं नगला चूरा बिजली घर पर भी बिल जमा करने की व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं।