निजी कंपनी के खोदाई से 33 केवी अंडरग्राउंड केबल हुआ क्षतिग्रस्त

VARANASI

ठंड के मौसम में आमतौर पर बिजली की सप्लाई ठीक ठाक रहती है। पर वरुणा पार के लोग इस मौसम में भी बिजली का संकट झेलने को मजबूर हुए। हुआ ये कि दोपहर दो बजे के करीब लेढ़ूपुर से पाण्डेयपुर आ रही फ्फ् केवी अंडर ग्राउंड लाइन कट गयी। जिसके चलते पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। रात तक केबल को जोड़ा नहीं जा सका। जिसके चलते लोग पूरे दिन बिजली का संकट झेलने को मजबूर हुए। बिजली न रहने के चलते पानी की खासी दिक्कत हुई। ठंड से बचने के लिए हीटर ही एक सहारा था लेकिन वह ठंडा पड़ा रहा।

खोदाई के चलते कटा केबल

अंडर ग्राउंड केबल कट जाने से वरुणा पार का पाण्डेयपुर सबस्टेशन और सांस्कृतिक संकुल सबस्टेशन के इलाके अंधेरे में डूब गये। एसई आलोक वर्मा ने बताया कि एक निजी कंपनी पाण्डेयपुर में खोदाई का कार्य कर रही है। काली मंदिर के पास खोदाई के दौरान अंडर ग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गयी। केबल को दुरुस्त करने के काम में इंजीनियर्स पूरी मुस्तैदी से लगे हुए थे।