JAMSHEDPUR: लौहनगरी के नन कंपनी इलाके की बिजली व्यवस्था सुधरने वाली है। जमशेदपुर इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ने इलाके में ख्ब् घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए आइएलएफएस नामक एजेंसी को काम दिया गया है। जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि क्7 अगस्त ख्0क्7 के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि काम को तीन भाग में बांटा गया है। एक मानगो, दूसरा जमशेदपुर टाउन और तीसरा जुगसलाई क्षेत्र। इस पर करीब क्क्फ् करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बिछेंगे अंडरग्राउंड केबल

बिजली सुधार में पहली बार सरकारी क्षेत्र में लगभग म्0-70 किमी अंडरग्राउंड केबल बिछाए जाएंगे। अंडर ग्राउंड केबल वैसे इलाके में बिछाए जाएंगे जहां की गलियां पतली व संकरी हैं। मानगो क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग के तहत क्00 केवी के ख्0 किमी, ख्00 केवी के क्ख् किमी और भ्00 केवी के क्0 किमी केबल तार बिछाए जाएंगे। इसके साथ ही कम पावर वाले सैकड़ों पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर अधिक पावर के नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। हैवी क्00 किमी से अधिक पुराने तार के स्थान पर हैवी डॉग तार लगाए जाएंगे। साथ ही हजारों उपभोक्ताओं के पुराने बिजली मीटर के स्थान पर नए मीटर लगाए जाएंगे।