न्ष्ठढ्ढञ्जङ्घन्क्कक्त्र: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को क्वालिटी बिजली आपूर्ति करने के प्रयास का दावा खोखला साबित हो रहा है। बुधवार की सुबह से ही आदित्यपुर के रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति अनियमित रही। लोगों तथा उद्यमियों को अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने के मामले को लेकर शीघ्र ही आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एसिया का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र उत्तपन्न बिजली समस्या और समाधान को लेकर बातचीत करेगा। एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी उद्यमियों के समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर झारखंड बिजली वितरण निगम आदित्यपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रिड में खराबी के कारण ही दिन में बिजली की आपूर्ति बाधित रही है। जबकि उद्यमियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बिजली विभाग की 237 जगहों पर रेड

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बुधवार को एंटी पावर थेप्ट डे पर बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में 62 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इन बिजली चोरी करने वालों पर विभाग ने 10 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस बाबत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कंपनी जमशेदपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने बताया कि बुधवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर और पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा, मानगो, करनडीह, गोविंदपुर, घाटशिला, बहरागोड़ा समेत 237 जगहों पर रेड किया गया।