छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: भीषण गर्मी में गैर कंपनी इलाकों में बिजली की स्थिति चरमरा गयी है। शनिवार को हल्की आंधी-पानी के कारण गोलमुरी ग्रिड से पावर सप्लाई बंद कर दी गयी। जिसके कारण गोलमुरी, बिरसानगर, बारीडीह, विद्यापतिनगर, बागुनहातु, बागुननगर, गोविंदपुर, जुगसलाई, बागबेड़ा, सुंदरनगर, परसुडीह इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। हालांकि आंधी-पानी बंद होने के कुछ देर के बाद ही पावर चालू कर दी गई।

कहीं टूट गया है तार

दूसरी ओर गम्हरिया ग्रिड से मानगो आनेवाले 33 हजार केवी का तार कहीं टूट गया। इसके कारण उलियान, मानगो, आजादनगर, डिमना रोड, पारडीह, आजादबस्ती, जवाहरनगर के अलावा संध्या सात बजे से मानगो के अधिकांश इलाके में बिजली गुल हो गयी। चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा छा गया। जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि कहां से तार टूटा है, उसका पता नहीं चल पाया है। इसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर इंजीनियर तक लगे हुए हैं। मानगो विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता नवीन कुमार सिंह कहते हैं कि गम्हरिया ग्रिड से मानगो आने वाले 33 केवी विद्युत तार की दूरी 28 किमी है। इसके बीच में कहां तार टूट कर गिर गया है, पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारी पोल टू पोल खराबी को ढूंढ रहे हैं। खराबी मिलते ही उसे दूर कर लिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि चूंकि तार पुराना है, और पैरलल में खींचे जा रहे तार अभी पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण उलियान कदमा व मानगो इलाके में बिजली की परेशानी हो रही है।

बालीगुमा ग्रिड के सहारे मानगो

मंत्री सरयू राय बालीगुमा ग्रिड को 15 अप्रैल को उद्घाटन करने की बात कर रहे हों, लेकिन अभी बहुत काम बाकि है। जब तक बालीगुमा ग्रिड से निकलने वाले तार व पोल 15 नंबर व डिमना विद्युत सब स्टेशन से नहीं जुड़ जाता तब तक मानगो को 24 घंटा बिजली मिलना मुश्किल है। मानगो विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ नवीन कुमार सिंह कहते हैं कि बालीगुमा ग्रिड जब तक चालू नहीं होगा तब तक मानगो में 24 घंटा बिजली मिलने का सपना दूर है। यही कारण है कि 24 घंटे तक लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

मानगो में बिजली का लोड शेडिंग

समय फीडर

5.30- 7 पीएम आजादनगर

7.00 - 8.20 पीएम डिमना टू, आरई

8.30 - 10 पीएम डिमना1, आस्था, बालीगुमा

10 - 11.30 पीएम आजादनगर, एमजीएम

11.30 - एक एएम डिमना टू, आरई

एक से - 2.15 एएम डिमना वन

2.15 - 3.30 एएम आजादनगर

3.30 - 4.45 एएम आरई, बालीगुमा

4.45 - 6 एएम एमजीएम