JAMSHEDPUR : रविवार की रात पौने नौ बजे आई तेज आंधी पानी के कारण ग्रिड से एहतियात के तौर पर पावर सप्लाई बंद कर दी गयी। शहर में चांडिल व गम्हरिया ग्रिड से उच्च प्रवाहित बिजली की सप्लाई बंद होने से मानगो का पूरा इलाका, जुगसलाई, बिरसानगर, छोटा गोविंदपुर, सरजामदा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी है।

इस संबंध में जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पानी से बिजली विभाग को कोई क्षति नहीं पहुंच रही बल्कि जोरदार आकाशीय बिजली गिरने से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को तेज पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कई स्थानों पर जंफर उड़ गया। इसके साथ ही दर्जनों स्थान पर पेड़ की डाली टूटकर तार पर गिर गयी। जिसके कारण विभाग को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संभावित सभी इलाकों में बिजली विभाग के कर्मचारी व मजदूरों को लगा दिया गया है ताकि पेड़ की डाली टूटा हो तो उसे काटकर अलग किया जाए तथा जंफर उड़ा हो तो उसे दुरूस्त किया जाए। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आंधी पानी बंद होते ही अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी।