- कौडि़या-किमसार मोटर मार्ग पर हाथी ने टाटा सूमो पर किया हमला

- वनकर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी को जंगल में खदेड़ा

RISHIKESH: कौडि़या-किमसार मोटर मार्ग पर हाथी ने एक टाटा सूमो पर हमला कर दिया। सूमों में सवार चालक व तीन लोग हाथी के हमले से बाल-बाल बचे। बाद में स्थानीय ग्रामीणों व वनकर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी को जंगल में खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

आबादी क्षेत्र में हाथी की धमक

चीला रेंज के अंतर्गत आने वाले गंगा भोगपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से हाथी का आतंक व्याप्त है। हाथी प्रतिदिन यहां आबादी क्षेत्र में धमक रहा है और मकानों की चहारदीवार क्षतिग्रस्त कर रहा है। हाथी ने फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। गांव में हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। सोमवार को हाथी ने कौडि़या किमसार मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो कार पर हमला बोल दिया। किमसार निवासी हर्षमोहन कंडवाल अपनी टाटा सूमो में दो एक मरीज व उनके दो परिजनों को चिकित्सालय से छुट्टी होने के बाद किमसार छोड़ने जा रहा था।

सुरक्षा की मांग

गंगा भोगपुर से करीब दो किलोमीटर आगे छाह की ढ़ली नामक स्थान पर अचानक एक हाथी कार के आगे आ गया। चालक हर्षमोहन कंडवाल ने कार को मोड़ने की कोशिश की, मगर इस बीच हाथी ने कार के बोनट पर अपने दांत से हमला कर दिया। हाथी इस कदर गुस्से में था कि उसने कार को पलटने की भी कोशिश की। सूचना पाकर गंगा भोगपुर से वन दारोगा भूपेंद्र कंडवाल स्थानीय निवासी विजय ¨रगोला व दीपक रणाकोटी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हवाई फायर कर किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्राम प्रधान गंगा भोगपुर प्यारे लाल रणाकोटी ने बताया कि गंगा भोगपुर मल्ला में पिछले कई दिनों से हाथी का आतंक व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गस्त बढ़ाने व हाथी से सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान करने की भी मांग की।