- फ्राइडे मॉर्निग औद्योगिक क्षेत्र के पास से हाथी को किया गया काबू

- हाथी के पकड़े जाने से पार्क प्रशासन और आम लोगों को मिली राहत

HARIDWAR: भेल क्षेत्र में दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले और छह लोगों को घायल करने वाले हाथी को पकड़ने में आखिकार वन विभाग की टीम को सफलता मिल ही गई। वन विभाग की संयुक्त टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद फ्राइडे अलसुबह हरिद्वार बाईपास स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास से हाथी को काबू कर लिया। इससे पार्क प्रशासन के साथ ही आम लोगों को भी राहत मिली है।

छह लोगों को किया घायल

पिछले दस दिन से भेल क्षेत्र में एक हाथी ने उत्पात मचा रखा था। हाथी ने एक दर्जन से अधिक हमले कर छह लोगों को घायल कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस पर हरकत में आए वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व ने हाथी को काबू करने के लिए हल्द्वानी से ट्रैंक्वलाइज करने वाली टीम को बुलाया। गुरुवार देर रात राजाजी टाइगर रिजर्व और हरिद्वार वन प्रभाग की संयुक्त टीम बनाकर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में शुक्रवार अलसुबह सफलता मिली। हाथी को ट्रैंक्वलाइज किए जाने के बाद क्रेन की मदद से ट्रक में रख जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। इस जंगली हाथी को पकड़ने के बाद वन विभाग और पार्क अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर ने बताया कि पिछले कई दिनों से हरिद्वार में राजाजी पार्क की सीमा से सटे भेल के रिहायशी क्षेत्र में जंगली हाथी ने आतंक मचा रखा था। हाथी के हमले में दो की मौत हो गई थी वहीं छह घायल हो गए थे। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि चार शॉट देकर हाथी को बेहोश किया गया गया। चीला रेंज की मीठा वाली बीट में उपचार के बाद छोड़ दिया जाएगा।