-संडे सुबह दून से नैनीताल के लिए सचिव के साथ खेल मंत्री हुए थे रवाना

खराब मौसम के कारण सहारनपुर में कराई लैंडिंग

DEHRADUN: नैनीताल जा रहे कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के हेलीकॉप्टर की हरिद्वार में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। खेल मंत्री नैनीताल में चल रही मैराथन में शिरकत करने जा रहे थे। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर हरिद्वार से आगे नहीं जा सका। मौसम खराब होने के कारण उनकाहेलीकॉप्टर देहरादून लाने की बजाय सहारनपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में उतारना पड़ा। उसके बाद यहां से खेल मंत्री बाया रोड देहरादून पहुंचे।

वापस दून भी नहीं पहुंच पाया हेलीकॉप्टर

निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक संडे को खेल मंत्री ने नैनीताल में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन समारोह में शिरकत करनी थी। इसके लिए सुबह वे हेलीकॉप्टर से नैनीताल को रवाना हुए। लेकिन हरिद्वार के आगे खराब मौसम के कारण पायलट ने आगे जाने में असमर्थता जताई। इसी बीच उन्होंने हेलीकॉप्टर को दून के लिए वापस मोड़ा। दून रूट पर भी पायलट को विजिबिलिटी नहीं दिखाई दी। ऐसे में पायलट ने राजाजी नेशनल पार्क के उपर से हेलीकॉप्टर को सहारनपुर की ओर मोड़ दिया। यहां मिर्जापुर स्थित एक विवि के मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई। खेल मंत्री ने बताया कि खराब मौसम के कारण मिर्जापुर में हेलीकॉप्टर लैंड करना पड़ा। इस दौरान उनके साथ सचिव खेल शैलेश बगौली भी थे।