- सभी यात्री सुरक्षित, फ्यूल लेने के बाद दिल्ली रवना किया गया प्लेन

LUCKNOW: देहरादून से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट की लखनऊ में फुल इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत कुल 45 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्लू 2828 देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। दिल्ली पहुंचने पर वहां का मौसम खराब था। फ्लाइट काफी देर तक दिल्ली में ही हवा में ही चक्कर लगाती रही। बाद में इसे लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। तीन बजकर 38 मिनट पर एयर क्राफ्ट के पायलट कैप्टन राहुल मदन ने कम फ्यूल कम होने का हवाला देते हुए फुल इमरजेंसी लैंडिंग की परमीशन मांगी।

एयरपोर्ट पर अफरा तफरी

लखनऊ में फुल इमरजेंसी लैंडिंग की खबर मिलते ही आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस को एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया और सभी हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया गया। तीन बजकर 57 मिनट पर फ्लाइट की सुरक्षित विमान को लैंड करा दिया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के एजीएम संजय कुमार नारायण ने बताया कि तीन बजकर 38 मिनट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग डिक्लेयर की गयी थी। इसके बाद 19 मिनट में एयर क्राफ्ट को सेफली लैंड करा लिया गया। विमान में 45 लोग सवार थे। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लखनऊ में फ्यूल रिक्वायरमेंट पूरी करने के बाद एयर क्राफ्ट देर शाम साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंच गया।