काली पट्टी बांध 22 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

फीरोजाबाद : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी आवाज को बुलंद किया। बुधवार को हाथों में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। मांगें न मांगे जाने पर आंदोलन को उग्र करने की भी चेतावनी दी गई है। बाद में 22 सूत्रीय मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा।

उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जनपद के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट विकास भवन पर विरोध प्रदर्शन किया। 22 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाह ने कहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाएं, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए। कर्मचारियों के पदों पर संविदा व आउट सोर्सिंग पर नियुक्तियां तत्काल बंद की जाए और अब तक इनका भुगतान ठेकेदारों के माध्यम से कराने के बजाय विभागीय स्तर पर किया जाए। ठेका कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके अलावा नई पेंशन नीति एवं भविष्य निधि के शासनादेश को समाप्त व निरस्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए। कुशवाह ने कहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा निवृत्त आयु 62 वर्ष की जाए। उन्होंने कहा मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में चंद्रपाल यादव, श्रीनिवास शर्मा, संतोषीलाल, रामकेशव, साहब सिंह, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, विनोद कुमार, सतीश चंद्र, सुखवीर सिंह, तिलक सिंह, योगेश चंद्र यादव, मुन्नी देवी, नत्थो देवी, आसाराम, चंद्र देव देशमुख, सलीम खां आदि शामिल रहे।