- अपनी मांगों को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

- आरक्षण में प्रोन्नति को लेकर लटका हुआ है मामला, जिसपर पटना हाईकोर्ट ने लगा दिया था स्टे

PATNA: पिछले ख्फ् सालों में एक भी प्रमोशन नहीं मिलने की वजह से बिहार प्रशासनिक सेवा संघ सहित क्7 संगठन के ऑफिसर्स में काफी रोष है। प्रमोशन को लेकर शुक्रवार को सभी ऑफिसर्स एक साथ काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार पुलिस प्रशासनिक सेवा संघ, इंजीनियरिंग सेवा सहित अन्य तमाम संघों के ऑफिसर्स काला बिल्ला लगाकर ऑफिस आए थे और उन्होंने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के महासचिव सुशील कुमार ने कहा कि ख्फ् वर्ष से क्भ् वर्ष की सेवा पूरी करने के बावजूद एक भी प्रोन्नति नहीं हुई है। जिससे पदाधिकारी का मनोबल गिरता जा रहा है। ऐसे में गवर्नमेंट को चाहिए कि वो सामान्य प्रशासन विभाग की प्रोन्नति समिति से रोक हटा ले। वरना गवर्नमेंट को आने वाले दिनों में भीषण विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। जानकारी हो कि मामला आरक्षण में प्रोन्नति को लेकर हुआ था। इस पर पटना हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया। इसके बाद गवर्नमेंट एलपीए में चली गई और इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग की प्रोन्नति समिति पर ही रोक लगा दी है। इस वजह से कई ऑफिसर जो काम कर रहे है या फिर रिटायर्ड हो गए। उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाया।

अब तक इन्हें नहीं मिला प्रमोशन

बैच - नियुक्ति का वर्ष - सेवा अवधि

फ्म् बैच - क्99ख् - ख्फ् वर्ष

फ्7 बैच - क्99फ् - ख्ख् वर्ष

फ्8 वर्ष - क्99भ् - ख्0 वर्ष

फ्9 बैच - क्99म् - क्9 वर्ष

ब्0 बैच - क्997 - क्8 वर्ष

ब्क् बैच - क्999 - क्म् वर्ष

ब्ख् बैच - ख्000 - क्भ् वर्ष