-मॉर्निग वॉक पर गए लोगों ने पकड़ी अवैध सामग्री

-आरएसओ का घेराव कर की नारेबाजी

Meerut। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खाली इंजेक्शन और खाली सिरिंज मिलने से स्थानीय लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। मॉर्निग वॉक पर स्टेडियम पहुंचे कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने आरएसओ को घेराव कर व्यवस्था का बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

क्या है मामला

एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह वो अपने साथियों के साथ रोजाना की तरह मॉर्निग वॉक के लिए स्टेडियम गए थे। इस दौरान वहां गंदगी में ड्रग्स के खाली इंजेक्शन और खाली सिरिंज पड़ी मिली। इस पर जब आरएसओ से संपर्क साधा गया तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि हंगामे की सूचना पर जब आरएसओ आले हैदर निकल कर आए तो उन्होंने घटना से साफ मुंह मोड़ लिया।

डीएम से करेंगे शिकायत

एडवोकेट रामकुमार ने बताया कि आरएसओ के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के खिलाफ डीएम से मिलकर शिकायत करेंगे। इस मौके पर प्रवीन कुमार, डॉ। असीम रस्तौगी, सफीक मोगा व संजीव रस्तौगी मौजूद रहे।