इमरान हाशमी को ये मानने में कोई हिचक नहीं है कि उनकी पहचान और फिल्मों में उनके करियर को स्टैबिलिटी देने में उनकी एक खास जॉनर की फिल्में ही रिस्पांसिबल हैं और वो उनसे मुंह भी नहीं मोड़ना चाहते. इसके वे कुछ चैलेंज भी लेना चाहते हैं और ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जो एक आर्टिस्ट होने के नाते उन्हें थोड़ा डराएं और उन्हें क्रिएटिव सेटिस्फेक्शन दें.

इमरान ने पहले इस तरह की एक फिल्म 'शंघाई' में काम किया है और उन्हें वो एक्सपीयरेंस अच्छा  लगा था. जल्द ही वे डेनिस टैनोविक की नेक्स्ट फिल्म टाइगर्स में नजर आएंगे. ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर टैनोविक की फिल्म में हाशमी की एक्टिंग को इंटरनेशनल मीडिया में काफी अप्रिशिएशन मिल रहा है. हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. इस फिल्म में उनका करेक्टर रियल लाइफ इंसीडेंट से इंस्पा्यर है.

हाशमी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे इस बात को समझते हैं कि मेन स्ट्रीम सिनेमा उनके लिए बेहद इंर्पोटेंट है ये उनके सरवाइवल के लिए भी जरूरी है. लेकिन वे ये भी मानते हैं कि वे साल में एक बार 'टाइगर्स' जैसी फिल्म करना चाहते हैं जो उन्हें एक्साइट करे और बतौर एक्टर डराए भी. हालाकि ऐसी फिल्म ना मिलने या ना करने का मतलब ये नहीं है कि एक एक्टर के तौर पर आपकी क्रिएटिविटी खत्म हो गई है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk