इस वेब सीरीज में आयेंगे नजर

दरअसल, इमरान हाशमी बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ करनेवालों पर बन रही 'चीट इंडिया' नाम की एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि वे इसमें काम करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। मीडिया से बातचीत करने के दौरान इमरान ने बताया कि 'फिल्म 'चीट इंडिया' की कहानी और नाम एकदम पावरफुल है। यह बहुत ही प्रभावशाली कहानी है जिसे मैंने अभी हाल ही में पढ़ा है। मैं बहुत ही उत्साहित हूँ कि मेरे फ़िल्मी जीवन में मैं इस प्रकार की कहानी करने जा रहा हूँ। मैं निर्देशक सौमिक सेन के साथ काम करने को लेकर भी बहुत उत्साहित हूँ। साथ ही फिल्म के निर्माता भी मेरे पसंद के है।'

पढ़ने वाले लड़के की कहानी

इस बाद इस वेब सीरीज के निर्देशक सौमिक सेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 'यह हर पढ़ने वाले लडके की कहानी है, जो कि पढ़ाई के दबाव में है। हर कोई इस कहानी से अपने को जुड़ा हुआ पाएगा।' जानकारी के मुताबिक यह वेब सीरीज अगल साल यानी फरवरी 2019 मन रिलीज होगी।

ये है वेब सीरीज की कहानी

यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बता दें कि यह वेब सीरीज कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती नजर आयेगी और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। बहरहाल, इसमें इमरान हाश्मी के अलावा काम करने वाले अन्य कलाकारों के बारे में नहीं बताया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk