आज आई न्यूज के अकॉर्डिंग जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट  में सिक्योरिटी र्फोसेज और मिलिटेंटस के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी कांटीन्यू है. हालाकि इस एनकाउंटर में एक अननोन टैरेरिस्ट के मरने की न्यूज भी मिली है. पुलिस र्सोसेज ने बताया है कि सिक्योरटी फोर्स के ऑफीशियल्स को कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट के सालकूट विलेज में कुछ टैरेरिस्ट के छिपे होने की इन्फार्मेशन मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पूरे एरिया को कवर कर लिया.

पुलिस के एक सीनियर ऑफीशियल ने बताया कि जब फोर्सेज टैरेरिस्ट के हाइड आउट के पास पहुंचीं तो वहां से फायरिंग स्टार्ट हो गयी. इसके बाद सिक्योरटी फोर्स ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक टैरेरिस्ट की मौत हो गयी. पुलिस को डाउट है कि अभी भी इस एरिया में दो से तीन टेरेरिस्ट छिपे हुए हैं.

   

मारे गए टेरेरिस्ट की डेड बॉडी के साथ काफी आर्म्स और एम्युनिएशन भी मिला है. इस टेरेरिस्ट की आइडेंटिटी और उसका किस टेरेरिस्ट ग्रुप से कनेक्शन है इस बात की इन्वेस्टिगेशन की जा रही है.

इस मामले में अब पुलिस और सिक्योरिटी र्फोसेज अब ज्यादा ही अलर्ट हो गए हैं क्योंकि पिछले दिनों दिसंबर के फर्स्ट वीक में ही जम्मू-कश्मीर में कई प्लेसेज पर अटैक हुए थे, जिनमें 11 सिक्योरिटी पर्संस के साथ 21 सिविलियंस की भी डेथ हुई थी. बारामूला डिस्ट्रिक्ट के उरी में आर्मी के एक बेस पर हुए अटैक में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और 11 सिक्योरटी मैन मारे गए थे. इसके बाद श्रीनगर के त्राल और शोपियां में भी कई अटैक हुए थे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk