नगर निगम ने कई इलाकों में अभियान चलाकर ध्वस्त किया अतिक्रमण

जब्त हुई पालिथिन, होगी एफआईआर

ALLAHABAD: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम के दस्ते ने कीडगंज में कई अवैध निर्माणों को ढहा दिया। इस दौरान पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में पुरानी जीटी रोड, कोठापार्चा डाट पुल, त्रिवेणी रोड, गोरा कब्रिस्तान तक सड़क पटरी के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया। पुरानी जीटी रोड पर पेठे व अन्य दुकानदारों द्वारा बढ़ाए गए सात टीन शेड, तखत, मेज और भट्टियां ध्वस्त कराई गई। कोठापार्चा डाट पुल से त्रिवेणी रोड पर पटरी पर रखी तेरह गुमटियां को हटाया गया है और 14 लोहे के कबाड़ विक्रेताओं द्वारा पुराना लोहा रखकर व्यापार करने करने वालों से समन शुल्क वसूला गया। अभियान के दौरान पैतालीस हजार रुपए की वसूली हुई।

शंकर लाल भार्गव रोड पर पालिथिन के खिलाफ अभियान चलाकर 21 किलो पालिथिन जब्त कर सात लोगों का चालान किया गया। इनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यहां से तीन हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया है। अभियान में जोन चार के अधिकारी मुन्ना लाल, अतिक्रमण निरीक्षक पियूष मोहिले समेत अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।