-बुधवार को साकची बाजार में माइक के जरिए बाजार के दुकानदारों को एन्क्रॉचमेंट

JAMSHEDPUR: साकची बाजार में जब गत सोमवार को दो बुलडोजर गरज रहे थे तो तमाम दुकानदार मौके पर मौजूद अधिकारियों से थोड़ी सी मोहलत देने की गुहार लगा रहे थे। अब जब प्रशासन ने साकची बाजार के दुकानदारों को खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत दे दी है तो पूरे बाजार में कहीं भी कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है। दुकानदार चुपचाप फिर से बुलडोजरों के गरजने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को भी पूरे साकची बाजार में दिन भर मुनादी कराई गई। माइक के जरिए बाजार के दुकानदारों को यह चेतावनी दी जा रही थी कि बाजार के सभी दुकानदार खुद ही अपनी दुकान का अतिक्रमित हिस्सा हटा लें, अन्यथा प्रशासन की ओर से चलाए जाने वाले अभियान के दौरान बुलडोजर के जरिए अतिक्रमित हिस्सा तोड़ दिया जाएगा। इससे होने वाले नुकसान के लिए दुकानदार खुद जिम्मेदार होंगे।

नहीं दिखा असर

बाजार के दुकानदारों पर इस मुनादी का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। बाजार का एक भी दुकानदार बुधवार को अतिक्रमित हिस्सा तोड़ता हुआ नजर नहीं आया। साकची बाजार के जिन इलाकों में अतिक्रमण हटाया जा चुका है, वहां फिर से अतिक्रमण तो नहीं हुआ है, पर दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामन दुकान के बहुत बाहर तक जरूर सजा रखा था। अतिक्रमण हटाओ अ िायान के बारे में एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि अभियान रुकने वाला नहीं है। यह अभियान जारी रहेगा और गुरुवार को सुबह ही स्थान का चयन किया जाएगा।