- रिस्पना चौक से प्रिन्स चौक, कोर्ट चौक, त्यागी रोड, कचहरी रोड पर चलेगा अभियान

- कलेक्ट्रेट को शहर से बाहर ले जाने के लिए भी योजना बनाने के निर्देश

DEHRADUN:

राजधानी के रिस्पना चौक से प्रिन्स चौक, कोर्ट चौक, त्यागी रोड, कचहरी रोड से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू होने जा रहा है। शहरी विकास मंत्री ने सभी टीमों को अपना काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्ट्रेट को शहर से बाहर ले जाने के लिए भी योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

म् टीमें उतरेंगी फील्ड में

बुधवार को विधान सभा सभागार में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून को स्वच्छ, साफ, अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अभी तक अतिक्रमण अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला है। क्योंकि सरकार की कार्यवाही निष्पक्ष ढंग से की गयी है। मंत्री ने अतिक्रमण हटाने हेतु बनायी गयी म् टीमों को ग्राउंड जीरो पर जाकर काम करने को कहा है। उन्होंने वेंडर जोन, सफाई, अतिक्रमण विषय पर चिन्हीकरण कार्य करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर को शहर से बाहर ले जाने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा है। साथ ही रिस्पना बस स्टैंड को कुछ आगे करने को कहा है, जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके। मंत्री ने कहा कि वे डीएम, एसएसपी के साथ एक सप्ताह के भीतर औचक निरीक्षण करेंगे। मंत्री ने इसके लिए भ् सितम्बर तक का समय दिया है। बैठक में डीएम देहरादून एस ए मुरूगेशन, उपाध्यक्ष एमडीडीए विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका, एडीएम अरविन्द पाण्डेय, वीर सिंह बुधियाल, नगर आयुक्त रवनीत चीमा, एसपी सीटी प्रदीप राय, एसपी ट्रैफिक डीएस गुंज्याल सहित प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी मौजूद थे।