-शिकायत मिलने पर कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

तालाब पर कब्जा करने की शिकायत आम है, मगर शनिवार को अभिलेखों में हेराफेरी कर तालाब को भूमिधर बनाकर बेचने की शिकायत आई तो कमिश्नर ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच का आदेश दिया। शिवपुर थाना क्षेत्र के शुद्धीपुर में भूमाफिया तालाब को पाट कर उसकी प्रकृति बदलने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को तालाब पर हो रहे अवैध निर्माण रोकने और डीएम को अभिलेखों में हेराफेरी करने की जांच करने का निर्देश दिया।

दोषियों पर करें सख्त कार्रवाई

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई कर रहे थे। तभी शुद्धीपुर के स्थानीय लोगों ने तालाब पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने कमिश्नर को बताया कि उक्त जमीन 1983 के राजस्व अभिलेख में राजा गोकुलचंद के नाम तालाब के रूप में दर्ज है। मगर इसके बाद अभिलेखों में हेराफेरी कर उसे भूमिधर में बदलने के साथ भू माफिया को गलत तरीके से बेच दिया गया। भू माफिया उक्त तालाब को तेजी से पाट रहे हैं। कमिश्नर ने उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।