PAPNA/BUXAR : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर आनंदविहार से भागलपुर जा रही स्पेशल ट्रेन का इंजन चौसा और बक्सर के बीच फेल हो गया जिससे उसका चक्का ही जाम हो गया। दूसरे इंजन से भी ट्रेन न तो आगे बढ़ी और न पीछे गई। इससे डाउन लाइन सुबह पौने दस बजे से शाम के पौने पांच बजे तक ठप रही। इस दौरान मगध, दादर और जनसाधारण एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

यात्रियों ने किया हंगामा

इस दौरान चौसा में दादर एक्सप्रेस और वॉस्कोडिगामा एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों को शांत करने के लिए रेलवे को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। कमरपुर हॉल्ट के पास अचानक आनंदविहार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन झटका खाकर रुक गई। इस दौरान लोको पायलट ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली। दानापुर कंट्रोल को इसकी सूचना देने पर बक्सर में खड़ी मालगाड़ी का इंजन ट्रेन को आगे लाने के लिए भेजा गया। इंजन को स्पेशल ट्रेन से जोड़ने के बाद जब उसे खींचने का प्रयास किया गया तो ट्रेन नहीं हिली। इसके बाद खराब इंजन के चक्का जाम की जानकारी पर बक्सर से मैकेनिक दल को भेजा गया। इस दल को भी सफलता नहीं मिली। बाद में दानापुर और मुगलसराय से इंजीनियरों के दल को इंजन ठीक करने के लिए जैक लेकर भेजा गया। घंटों मशक्कत के बाद इंजन के जाम चक्का को छुड़ाया गया और फिर इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।