-पत्नी को आगरा छोड़कर दूसरी महिला के साथ शहर में रह रहे पति को पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ

-पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार दोनों पक्षों में चलती रही समझौता की बात

BAREILLY:

सिंचाई विभाग के एक रसिया असिस्टेंट इंजीनियर बाहरवाली के फेर में बुरे फंस गये, जब घरवाली ने पुलिस के साथ उसके किराये के फ्लैट पर धावा बोल दिया। फ्लैट में इंजीनियर के साथ एक महिला और दो नाबालिग बच्चे मिले। बताया जा रहा है कि महिला तो रखैल निकली, लेकिन 14 साल की बच्ची नौकरानी है। फिलहाल, पत्‍‌नी की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हैं। वहीं, इंजीनियर के सीओ पिता बेटे को बचाने के लिए सिफारिश करने में लगे हुए थे।

2008 में हुइर् थी शादी

आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 208 निवासी दिलीप कुमार शहर में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं। दिलीप की शादी वर्ष 2008 में नविता श्रीवास्तव से हुई थी। उस समय दिलीप दिल्ली के मेट्रो में इंजीनियर था। शादी के बाद नविता के एक बेटी मन्नो हुई, जिसके बाद दिलीप की सिंचाई विभाग में अभियंता के पद पर इलाहाबाद में जॉब मिल गई। नविता का आरोप है इसके बाद ससुराल वाले उसे दहेज में दस लाख की और लखनऊ में प्लॉट दिलाने की डिमांड करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी। इससे तंग आकर उसने पति दिलीप, ससुर श्रीकृष्ण, जेठ डॉ। सुभाष चन्द्र और ननद पिंकी के खिलाफ थाने में 20 जुलाई को तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में उसके सीओ ससुर श्रीकृष्ण ने फैसला करा लिया, जिसके बाद पति ने उसे कभी ठीक से अपने साथ नहीं रखा और उसे आगरा ससुराल में लाकर छोड़ दिया। इस दौरान उसे एक बेटा भी पैदा हुआ। महिला का आरोप है कि पति उसे खर्चा भी नहीं देता था।

सूचना पर पहुंची शहर

नविता का आरोप है कि वह जब भी पति से शहर आफिस मिलने पहुंची और आवास के बारे में जानकारी की तो उसे पति नहीं मिले। इसी दौरान उसे किसी ने जानकारी दी कि पति दिलीप कुमार किसी अन्य महिला के साथ किराए के कमरे में रहते हैं और जल्दी-जल्दी कमरा चेंज कर देते हैं। इस पर महिला दोपहर को शहर पहुंची और पूरी जानकारी करने के बाद शाम को कोतवाली से चीता पुलिस के कांस्टेबल लेकर पति के आवास पर पहुंची तो वहां पर एक महिला और दो बच्चियों के साथ पति दिलीप मौजूद मिला। यह देख नविता भड़क गई और उसने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

शौक ऐसे कि अपार्टमेंट परेशान

रसिया इंजीनियर के शौक भी तगड़े थे। रात में तेज म्यूजिक बजाकर शराब पीने की उसकी आदत थी। गलियों के कुत्तों को खाने के सामान देकर उसे फ्लैट के सामने बैठाता था, जिससे लोग परेशान थे।