- स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट से सवाल कर वीआईटी और इंजीनियरिंग की जानकारी ली

- आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज 2014 में एक्सपर्ट स्टूडेंटस से रूबरू हुए

Meerut : सिटी के स्टूडेंट्स ने आई नेक्स्ट-वीआईटी के इंजीनियरिंग गेटवेज ख्0क्ब् में शिरकत कर बेहतर भविष्य के सपनों को साकार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। किसी ने केमिस्ट्री के सवालों पर फोकस किया तो किसी फिजिक्स पर सवाल किए। वहीं टीचर्स को सुनने के बाद स्टूडेंट्स की जानने की जिज्ञासा लगातार बढ़ने लगी थी। इंजीनियरिंग को लेकर अपने हर डाउट को स्टूडेंट्स क्लीयर करना चाहते थे।

सवाल- वीआईटी के लिए फॉर्म कैसे भरना होगा।

- रोनद, दीवान पब्लिक स्कूल

जवाब - फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भरने का सिस्टम है। वीआईटी में सेशन जून से शुरू हो जाता है। ख्0क्भ् से के लिए दिसंबर एक ख्0क्ब् से ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सवाल- अगर कोई स्टूडेंट इंटर के बाद ड्रॉपआउट करने के बाद वीआईटी से फॉर्म भरें तो परफॉर्मेस में कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा।

-विश्वजीत सिंह, डीएमए

जवाब- नहीं ऐसा कुछ नहीं है कि आपके एक साल ड्रॉप करने से आपकी परफॉर्मेस पर कोई फर्क पड़ने वाला है।

सवाल- क्या वीआईटी में क्00 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की गारंटी है। -अगम, केएल इंटरनेशनल

जवाब- जिसमें करने की लगन हो उसके लिए हर जगह जॉब की क्00 प्रतिशत गारंटी होती है।

सवाल- सर, स्कॉलरशिप के लिए क्या करना होगा।

-साहिल जैन, एमपीएस

जवाब- एंट्रेंस में क्ख्0 क्वेश्चन आते हैं, जिन्हें सॉल्व करने के लिए क्भ्0 मिनट का टाइम दिया जाता है। जिसमें इंग्लिश कम्पलसरी नहीं है।

सवाल- सर क्या इस एग्जाम में क्या कोई नेगेटिव मार्किंग भी होती है। -तन्मय अरोड़ा, दीवान पब्लिक स्कूल

जवाब- नहीं इसके एग्जाम में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है।

सवाल- सर वीआईटी में एडमिशन लेना है तो उसके लिए कैसे करना होगा।

- आदिल, फैज-ए-आम इंटर कॉलेज

जवाब- ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से फॉर्म भरने का सिस्टम है। एक दिसंबर से ख्7 फरवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। इसके लिए आप वीआईटी की वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र से संबंधित पोस्ट ऑफिस की जानकारी ले सकते हैं। वेबसाइट पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।