-कैंडिडेट्स के कागजों में गड़बड़ी कर अपने कॉलेजेज में कर लेते हैं एडमिशन

-24 जून से बरेली में चार सेंटर्स पर शुरू होगी यूपीएसईई की काउंसलिंग

>BAREILLY

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से कराए गए यूपी स्टेट एंट्रेस एग्जामिनेशन (यूपीएसईई) में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की काउंसलिंग फ्राइडे से बरेली में चार सेंटर पर शुरू होगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। काउंसलिंग शुरू होते ही प्राइवेट कॉलेजेज स्टूडेंट्स का एडमिशन अपने स्कूल में लेने के लिए खेल करत हैं। इससे बचने के लिए स्टूडेंट्स थोड़ा सावधानी बरतें तो वह धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

चार सेंटर्स पर होगी काउंसिलिंग

एकेटीयू ने बरेली में काउंसलिंग के लिए पहले फ्यूचर कॉलेज, एएनए, केसीएमटी और सिद्धि विनायक को सेंटर बनाया था। लेकिन संडे को उसने अपनी लिस्ट वापस ले ली थी। ट्यूजडे को उसने दूसरी लिस्ट जारी की, इसमें उसने एएनए को बाहर कर एसआरएमएस वूमेन कॉलेज को लिस्ट में शामिल कर लिया। वहीं कॉलेज काउंसलिंग करते वक्त खेल करते हैं। स्टूडेंट्स को पता भी नहीं चलता और कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन उनका एडमिशन अपने कॉलेज में करा लेते हैं। हालांकि इससे बचने के लिए थोड़ी सावधान बरतनी जरूरी है। काउंसलिंग विशेषज्ञ इंजी। ईश कक्कड़ का कहना है कि कैंडिडेट्स की थोड़ी सी लापरवाही, उनके कॅरियर पर भारी पड़ सकती है। लेकिन थोड़ी की सतर्कता बरत कर वह कॉलेज के जालसाजी से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज कर्मचारी काउंसलिंग के दौरान दस्तावेजों में कमियां बताकर कैंडिडेट्स से शपथपत्र लाने को कहते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स का डाटा फीड कर अपने कॉलेज में एडमिशन कर लेते हैं।

ये सावधानियां बरतें

-सेंटर्स से जमा होने वाले डाक्यूमेंट लिस्ट ले लें।

-सेंटर्स पर तैनात कर्मचारियों की हेल्प लें, लेकिन डाटा अपने हाथों से ही फीड करें।

-ओटीपी के लिए खुद का या परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर डालें।

-सेंटर्स की जगह साइबर कैफे या घर से काउंसलिंग में शामिल हों।

-रैंक के हिसाब से कॉलेज च्वॉइस फिल करें।

-कॉलेजेज के फीस वापसी झांसे में नहीं आए।

-कॉलेज फिल करने में लास्ट ईयर कॉलेज लॉक लिस्ट की हेल्प लें।

-कोई भी दिक्कत होने पर यूपीएसईई की हेल्प लाइन पर कॉल करें।