इंग्लैंड की अच्छी शुरूआत
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन विनफील्ड (24) और टैमी ब्यूमोंट (23) ने 11 ओवर में 47 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत कराई। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने विनफील्ड को चलता कर इंडिया को पहली सफलता दिलाई। यादव ने दो ओवरों में ब्यूमोंट और कप्तान हीथर नाइट को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 17 ओवर में तीन विकेट पर 63 रन कर दिया।


झूलन ने झकझोरा
इसके बाद झूलन गोस्वामी ने इंग्लिश टीम के मध्यक्रम को एकदम झकझोर कर रख दिया। झूलन ने साराह टेलर और फ्रान विल्सन को लगातार दो गेंद में आउट कर पवेलियन भेज दिया। टेलर ने 62 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद 38वें ओवर की पहली गेंद पर झूलन ने नताली सिवर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। सिवर ने 68 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाए। झूलन के ओवर खत्म होने के बाद ब्रूंट और जेनी गुन ने तेजी से रन बटोरे। ब्रूंट ने 42 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली, जबकि गुन ने 38 गेंदों पर 25 रन बनाए। इसके चलते इंग्लैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। इंडिया की तरफ से झूलन ने तीन और पूनम यादव ने दो विकेट लिए।


हरमन और पूनम ने दी मजबूती
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गई। मिताली राज भी कुछ खास नहीं कर सकीं और महज 17 के स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद मैदान पर उतरी हरमनप्रीत ने पूनम राउत के साथ संभलकर खेला और मैच में टीम की वापसी कराई। हरमनप्रीत ने शानदार 51 रन की पारी खेली। हरमन के आउट होने के बाद वेदा कृष्णमूर्ति ने भी पूनम के साथ मिलकर अच्छे शॉट खेले। टीम एक समय आसान जीत की ओर दिख रही थी, तभी 191 के स्कोर पर पूनम का विकेट गिरा। पूनम ने 86 रन की पारी खेली। पूनम के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम 219 के स्कोर पर आउट हो गई।

icc womens cricket world cup: फाइनल में 9 रन से हारी टीम इंडिया

फाइनल हाई लाइटस

  • 86 रन बनाकर पूनम राउत मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।
  • 3 विकेट के साथ झूलन इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली रहीं।
  • 6 विकेट अन्या श्रुबोसले ने लिए, जो सर्वाधिक विकेट लेने वाली बॉलर रहीं।
  • 51 रन बनाकर नताली इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk