पकड़े गए तीन प्रतिष्ठान, पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

ALLAHABAD: जिले में संचालित अवैध वीडियो, सीडी कैसेट लाइब्रेरी, चिप्स डाउनलोडिंग दुकानों के खिलाफ गुरुवार को छापेमारी की गई। इस दौरान मनोरंजन विभाग ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कुल आठ लोगों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी मनोरंजन कर निरीक्षक ने बताया कि थाना हंडिया और सराय इनायत क्षेत्र में कुल पांच रवि मोबाइल शाप सैदाबाद, अमन मोबाइल शाप सैदाबाद, त्रिपाठी मोबाइल, राहुल मोबाइल, चंदन प्रजापति, संदीप कुमार प्रजापति, रवि मोबाइल, विनय प्रजापति आदि द्वारा बिना निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा किए दुकान संचालित की जा रही थी। उन्होंन बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अभी तक जिन्होंने निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा नही किया है, वह आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अवैध रूप से संचालित करते पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।