-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो जून से शुरू होगा एंट्रेंस एग्जाम

-31 कोर्सेज में एडमिशन के लिए 29 हजार कैंडीडेट्स ने भरा है फॉर्म

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फ्क् कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दो जून से शुरू होगा। दो शिफ्ट्स में होने वाली यूजी, पीजी, एमफिल व व्यावसायिक सहित विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आठ जून तक चलेगी। एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाले ख्9,भ्0ब् कैंडीडेट्स के लिए दस सेंटर्स बनाए गए हैं। वहीं ख्7 कोर्सेज में सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आने के कारण इन कोर्सेज में मेरिट से एडमिशन लेने का डिसीजन लिया गया है।

इन कोर्सेज में एंट्रेंस एग्जाम

बीए, बीकॉम, बीम्यूज, बीएफए, बीएससी (मैथ, बायो,) बीए (मासकॉम), एमए (हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, पत्रकारिता, मासकाम), एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमएफए, पीजीडीसीए, एमए/एमएससी (भूगोल), एमपीएड, एलएलबी, बीलिब, एलएलएम, एमफिल (हिंदी, पत्रकारिता, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र), डिप्लोमा इन प्राकृतिक चिकित्सा एंड योगा।

इनमें मेरिट से एडमिशन

बीएससी (टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम), एमए (इतिहास-पुरातत्व, संस्कृत, उर्दू, दर्शन, अर्थशास्त्र, गांधी अध्ययन, आईआरपीएम, सम्पोषी ग्रामीण,), एमए/एमएससी (सांख्यिकी), एमम्यूज, बीपीएड, एमलिब, एमटीटीएम, एमफिल (संस्कृत, ललित कला, मंच कला, मनोविज्ञान) कर्मकांड डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग एंड गाइडेंस, एचआरडी, रसियन सहित अन्य कोर्स।

इन सेंटर्स पर होगी परीक्षा

घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज लालपुर, महादेव महाविद्यालय बरियासनपुर, सनसाइन विद्या मंदिर नरिया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौकाघाट, अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज कोनिया, हर्ष इंटर कॉलेज कज्जाकपुरा, सिल्वर ग्रो स्कूल महेशपुर लहरतारा, कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज, बैजनाथ सेवा संस्थान नई बस्ती, जगनारायण सिंह इंटर कॉलेज चांदपुर।