इन 4 areas में चुना icon

आई नेक्स्ट ने चार एरियाज में यूथ को अपने आइकन चुनने का ऑप्शन दिया था। इनमें पॉलिटिक्स, एंटरटेंमेंट, हायर स्टडीज और बिजनेस शामिल था। सिटी के यूथ ने इन चारों एरियाज में अपने आइकन चुने।

ये हैं No। 1

आई-नेक्स्ट ने सिटी के 200 यूथ को अपने सर्वे में शामिल किया। युवाओं की पहली पसंद रहे पॉलिटिक्स में राहुल गांधी, एंटरटेंमेंट में सलमान खान, हायर स्टडीज में एपीजे अब्दुल कलाम और बिजनेस में साइरस मिस्त्री।

Business सबकी पसंद

पॉलिटिक्स, एंटरटेंमेंट, हायर स्टडीज और बिजनेस की बात करें तो सिटी के यूथ ने बिजनेस को नंबर वन पर रखा। दूसरे नंबर पर हायर स्टडीज, थर्ड पर पॉलिटिक्स और लास्ट नंबर पर उन्होंने एंटरटेंमेंट को रखा। सिटी के ज्यादातर यूथ एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं। इनका कहना था कि  वे अपना बिजनेस स्टार्ट करके न सिर्फ अपने लिए बल्कि सोसाइटी के दूसरे लोगों को भी काम दे सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि एंटरटेन करना, कुछ समय के लिए किसी की हेल्प करना एक लिमिट तक ठीक है, लेकिन सोसाइटी के लिए कुछ करने की बात हो तो वह एक एंटरप्रेन्योर ही कर सकता है।