-नकल रोकने को 5 सचल दल बनाए गए, कंट्रोल रूम 15 से एक्टिव हो जाएगा

-एग्जाम सेंटर के सभी स्टाफ का आई कार्ड अवश्य बनवा लेने के निर्देश

KANPUR : इस बार बोर्ड ने एग्जाम से पहले कई बड़े और अहम बदलाव किए हैं। अब बोर्ड परीक्षा के टाइम किसी भी एग्जाम सेंटर के मेन गेट को बंद या लॉक नहीं किया जा सकेगा। अगर लॉक लगा मिला तो उस सेंटर इंचार्ज के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में 50 परसेंट बाहरी कक्ष निरीक्षक लगाने का फरमान बोर्ड ने जारी किया है। 30 मिनट लेट आने वाले स्टूडेंट को सेंटर इंचार्ज परीक्षा में बैठने की अनुमति दे सकते हैं। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी।

गैर हाजिर प्रिंसिपल को नोटिस

जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि दो दिन की वर्कशॉप में गैरहाजिर रहने वाले दो कॉलेजों के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर जवाब से संतुष्ट न हुए तो फिर एक्शन लिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगी, जिसमें कि सिटी के हाई स्कूल व इंटर के करीब सवा लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे, जिस सब्जेक्ट की परीक्षा होगी उस दिन उस सब्जेक्ट टीचर की ड्यूटी सेंटर इंचार्ज नहीं लगाएंगे। यही नहीं परीक्षा के टाइम जो भी स्टाफ मौजूद होगा उसका आई कार्ड अवश्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं। विदाउट आई कार्ड कोई स्टाफ मिला तो फिर सेंटर इंचार्ज से जवाब तलब किया जाएगा। सिटी व रूरल एरिया में करीब 238 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा कराइर्1 जाएगी।

पांच सचल दल बनाए गए

बोर्ड द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। नकल रोकने के लिए जिले लेवल पर 5 सचल दल बनाए गए हैं। जिसमें कि डीआईओएस, जिला विद्यालय निरीक्षक सेकेंड एसएन चौरसिया, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विश्वकर्मा, बीएसए वीपी सिंह और बिधनू प्रिंसिपल गौतम प्रसाद को सचल दल प्रभारी बनाया गया है। वहीं कंट्रोल रूम का काम पूरा हो चुका है। यह 15 फरवरी से एक्टिव हो जाएगा।

बॉक्स।

कंट्रोल रूम का नंबर

7054767680