- गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट में ऑर्गेनाइज हुआ एस्से और डीबेट कॉम्प्टीशन

- डीबेट में मुकेश बने विनर

GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट में एस्से कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें एस्से कॉम्प्टीशन में जहां आकांक्षा मिश्रा और दुर्गेश कुमार ने ज्वाइंटली पहली पोजीशन शेयर की, वहीं साधना यादव को दूसरी पोजीशन हासिल हुई। साधना जायसवाल, अनुप्रिया गुप्त और प्रियंका यादव को तीसरी पोजीशन हासिल हुई। इसके साथ ही ऑर्गेनाइज हुए डीबेट कॉम्प्टीशन में मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने बाजी मार ली। दुर्गेश कुमार तिवारी को दूसरी और राजभवन गुप्ता और दिव्या त्रिपाठी को तीसरी पोजीशन हासिल हुई।

डीबेट में खूब हुई तकरार

यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट में दोपहर क्.फ्0 बजे डीबेट कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। इवेन इन मॉडर्न व‌र्ल्ड ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, द स्टडी ऑफ लिटरेचर इज रेलिवेंट' टॉपिक पर ऑर्गेनाइज इस कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेंट्स के बीच खूब तकरार हुई। प्रोग्राम की शुरुआत में एचओडी प्रो। नंदिता सिंह ने डीबेट कॉम्प्टीशन को स्टूडेंट्स की पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए फायदेमंद बताया। इसमें जहां कुछ स्टूडेंट्स ने फेवर में अपनी बातें रखीं, वहीं कुछ स्टूडेंट्स उसके अपोज में रहे। इसकी वजह से जजेज को भी विनर्स का फैसला करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान डॉ। हुमा सब्जपोश, डॉ। अजय कुमार शुक्ला, डॉ। सुनीता मुर्मू, डॉ। जीएच बेहरा, डॉ। शिखा सिंह समेत डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स मौजूद रहे।