-शहर के दो केंद्रों पर चल रहा है मूल्यांकन कार्य

PATNA/ CHHAPRA : शहर के दो केंद्रों पर होने वाले मूल्यांकन कार्य को क्क् वें दिन शनिवार को भी शिक्षकों ने प्रारंभ नहीं होने दिया। जिससे इंटर का रिजल्ट ससमय होने पर संशय उत्पन्न हो गया है। शिक्षक किसी को भी कांपी का मूल्यांकन कार्य नहीं करने दे रहे है। जगदम कॉलेज व जिला स्कूल केंद्र पर इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ, वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक पहुंच कर मूल्यांकन कार्य का विरोध करते हुए धरना पर बैठे है।

इंटर के मूल्यांकन कार्य का विरोध कर रहे शिक्षकों ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करते तथा शिक्षकों के समान कार्य समान वेतन, कर्मचारियों की सेवा सामंजित करने, अनुदान का बकाया एक मुश्त देने, माध्यमिक विद्यालय का सरकारीकरण आदि की मांग को नहीं मान लते तबतक आंदोलन जारी रहेगा

इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, लक्ष्मण प्रसाद यादव,प्राचार्य डा। विजय सिंह , प्राचार्य प्रो.रघुनाथ ओझा, प्रो। जगदीश राय, प्राचार्य कुश प्रताप सिंह, डा। विजय कुमार सिंह, प्रो। सुनिता गुप्ता, सुनिता वर्मा, गीता, कुमारी, विष्णु कुमार, रीता कुमारी, गीता कुमारी, सुधा कुमारी, सुनिता कुमारी, सुनिता वर्मा आदि मौजूद थी।