स्कूलों व कॉलेजेज के साथ मीटिंग में निकलकर आयीं कई प्रॉब्लम्स

6 अगस्त तक सभी स्कूलों को मीटिंग में लिए गए डिसीजंस को 100 परसेंट करना होगा फॉलो

BAREILLY: सर, स्कूल्स के बाहर पान की दुकानों पर खड़े होकर मनचले ग‌र्ल्स पर कमेंट करते हैं और विरोध करने पर टीचर्स और स्टाफ के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही शिकायतें ज्यादातर स्कूलों व कॉलेजेज ने प्रशासन के सामने वेडनसडे को रखीं। ग‌र्ल्स के साथ हो रही छेड़खानी को लेकर प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों की प्रिंसिपल्स के साथ कलेक्ट्रेट में मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग में डीएम संजय कुमार, एडीएम सिटी आरपी सिंह, एसपी ट्रैफिक बृजेश श्रीवास्तव व सिटी के स्कूल व कॉलेज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं मीटिंग में कुछ प्रिंसिपल्स ने अपने स्कूल के बाहर ऐसी किसी भी प्रॉब्लम को सिरे से ही नकार दिया।

मीटिंग में सामने निकलकर अायीं बातें

-स्कूलों के बाहर मनचले ज्यादातर छुट्टी के टाइम खड़े होते हैं

-स्कूलों के पास पान की दुकानों पर खड़े होकर करते हैं ईव टीजिंग

-रोकने पर मनचले स्कूल स्टाफ से करते हैं झगड़ा

-स्कूल गेट पर नहीं तो थोड़ा आगे जाकर मनचले ग‌र्ल्स को करते हैं परेशान

-कुछ ग‌र्ल्स खुद स्कूल के बाद चेहरा ढककर पे्रमियों के साथ चली जाती हैं घूमने

-क्8 साल से कम उम्र के बच्चे भी ड्राइव कर पहुंचते हैं स्कूल

-बारादरी पुलिस नहीं आती है स्कूल के सामने खड़े होने

-कई स्कूलों में नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

-एक साथ स्कूलों की छुट्टी के दौरान ट्रैफिक जाम की होती है प्रॉब्लम

-अॅाटो-रिक्शा पर बच्चे ओवरलोडेड होकर जाते हैं स्कूल

-कुछ स्कूल में सीसीटीवी हैं लेकिन छुट्टी के बाद हो जाते हैं बंद

-एडमीशन के दौरान आती है ज्यादा प्रॉब्लम

- दिए गए निर्देश

-सभी स्कूलों को अपने गेट पर हर हाल में लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे

-सीसीटीवी लगाने के साथ बड़ा-बड़ा कई जगह लिखें के आप कैमरे की नजर में हैं

-फुटेज में कैद मनचलों के खिलाफ आईपीसी व पाक्सो के तहत होगा एक्शन

-छुट्टी के बाद भी मेन गेट के सीसीटीवी रहें ऑन

-स्कूलों में लगाए जाएं सिक्योरिटी गार्ड

-सभी स्कूलों में डिस्प्ले बोर्ड पर कंट्रोल रूम, वूमेन पॉवर लाइन, एसएचओ, चौकी इंचार्ज व अधिकारियों के नंबर किए जाएं डिस्प्ले

-स्कूलों में लगाएं कंप्लेट ड्रॉप बाक्स, जिससे ग‌र्ल्स उसमें बिना नाम व पता की अपनी शिकायत करें

-ड्रॉप बॉक्स में आने वाली शिकायतें थाना पुलिस को बताई जाएं

-क्8 साल से कम उम्र के व्हीकल चलाने वाले स्टूडेंट्स व चेहरा ढककर चलने वाली ग‌र्ल्स की स्कूलों में की जाए काउंसलिंग और ट्रैफिक पुलिस भी चलाए अभियान

-स्कूलों के आसपास से पान की दुकानें हटाई जाएं।

-एक ही जगह पर अधिक स्कूलों पर उनकी छुट्टी में क्भ्-क्भ् मिनट का रखा जाए गैप

-स्कूलों के बाहर मोबाइल रहेगी पुलिस

स्कूलों में ये नंबर करने होंगे डिस्प्ले

सिटी कंट्रोल रूम- क्00, 9ब्भ्ब्ब्0फ्क्07

वूमेन पॉवर लाइन -क्090

एसपी सिटी- 9ब्भ्ब्ब्0क्0फ्भ्

एसपी ट्रैफिक- 9ब्भ्ब्ब्0क्0फ्ख्

चौराहा व पार्क अडॉप्ट करें स्कूल

मीटिंग के दौरान प्रशासन ने सभी स्कूलों से ये भी कहा कि वे अपने आसपास के चौराहा या फिर पार्को को अडॉप्ट करें, जिससे उनका सौंदर्यीकरण किया जा सके। इस पर ज्यादातर स्कूलों का रिस्पांस ठंडा ही रहा। वहीं डीएम ने सिटी में पॉलीथीन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने की बात कही और उसमें टीचर्स को स्टूडेंट की काउंसलिंग करने के निर्देश दिए, जिससे वे अपने पेरेंट्स को भी ये बता सकें। साथ ही मीटिंग में एक एंवायरमेंट के लिए वर्क करने वाली एक एनजीओ का भी प्रेजेटेंशन भी ि1कया गया।

तीसरे व चौथे सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद

सावन के तीसरे व चौथे सोमवार सिटी के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। स्कूल व कॉलेजेज के साथ मीटिंग में प्रशासन ने इसका डिसीजन लिया और स्कूलों को भी बता दिया। जिन स्कूलों में एडमीशन चल रहा है, वे स्कूल खुले रहेंगे। ऐसा सोमवार के दिन कांवडि़यों की भीड़ और जाम के चलते बच्चों को होने वाली प्रॉब्लम के चलते किया गया है।