युवती की तहरीर पर शिवकुटी थाने में आरोपी युवक पर रिपोर्ट

ALLAHABAD: नशीला पदार्थ खिलाकर शादी से मैरेज का रजिस्ट्रेशन कराए जाने का मामला शिवकुटी थाने में प्रकाश में आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित करंबरदार गांव के रहने वाले दुष्यंत सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शिवकुटी थाना क्षेत्र के सलोरी मोहल्ले की रहने वाली एक युवती किराए के मकान में रहती है। बताया जाता है कि कुछ साल पहले युवती की मुलाकात दुष्यंत नामक युवक से कॉलेज में हुई। धीरे धीरे दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई तो शारीरिक रिश्ते भी बन गए। युवती का आरोप है कि एक दिन दुष्यंत ने कॉलेज का कार्ड बनवाने का बहना करते हुए उसका फोटो खींच लिया। इसी बीच उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोशी के दौरान उसने शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया। जब इस बात की जानकारी उसे हुई तो उसने युवक का विरोध किया। इस पर दुष्यंत ने उसे धमकी दी और अपने घर चला गया। इसी बीच दुष्यंत ने उसके नाम से एक फर्जी वाट्सएप नंबर एक्टिव किया और मैसेज करने लगा। उसकी इस हरकत की जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने दुष्यंत को बुलाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। 15 अगस्त को तेलियरगंज चौराहे पर दुष्यंत युवती का हाथ पकड़कर खींचने लगा। इंस्पेक्टर शिवकुटी केके शर्मा ने का कहना है कि शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।