कयासों को कर दिया खारिज
लोगों को कम से कम इस बात की ही उम्मींद थी कि फराह के इस कमिटमेंट से तीनों नहीं तो दो खान को तो एक जगह पर मिलाया ही जा सकता है, लेकिन फराह ने इन सभी कयासों को अब सिरे से खारिज कर दिया है. काफी मेहनत के बाद अब फराह खान ने खुद कहा है, 'भगवान भी तीनों खान को एक साथ नहीं ला सकते हैं. इस जानलेवा विचार को छोड़ दो.'

क्या कहती हैं खुद फराह
फराह खान ने कहा है, 'मुझे लगता है कि यह काम भगवान भी नहीं कर सकते, इसलिए मैं तो ऐसा सोच भी नहीं रही हूं. मैंने आठ साल पहले 'ओम शांति ओम' के टाईटल ट्रैक के लिए तीनों को साथ लाने का प्रयास किया था, लेकिन यह तब भी नहीं हो पाया था.' यूं तो फराह ने अभी पूरी तरह से उम्मीद नहीं छोड़ी है.  उनका कहना है, 'देखते हैं अगर मैं शाहरुख, सलमान और आमिर को एक साथ लाने में कामयाब रही, तो यह वाकई कमाल हो जाएगा. ऐसी संभावना तो कम है, लेकिन शायद किसी दिन मैं भी इस बात को लेकर लकी साबित हो जाऊं, इसलिए कभी 'ना' नहीं कहती.'

फराह की कोशिश हो चुकी है कामयाब  
आपको बता दें कि फराह खान इससे पहले शाहरुख खान और सलमान खान को एकसाथ लाने में कामयाब रह चुकी हैं. साल 2007 में उनकी आई फिल्म 'ओम शांति ओम' के टाइटल ट्रैक में बॉलीवुड के 28 अन्य स्टार्स के साथ इन दोनों ने भी कदम थिरकाए थे. इस गाने में आप भी दोनों को साथ में कदमताल करते देख सकते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk