KANPUR। सिटी में हर रोज फ्00 मीट्रिक टन से अधिक प्लास्टिक कचरा निकलता है। ये सिटी में रोज होने वाले पर्यावरण प्रदूषण की स्थिति को बताता है। सिटी में हर रोज करीब क्ख्00 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। जिसमें से करीब फ्0 प्रतिशत प्लास्टिक कचरा होता है। ये कचरा पूरे सिटी को बीमार करने के लिए काफी है। पर्यावरण एक्सपर्ट के मुताबिक फ्00 मीट्रिक टन कचरा हर रोज निकलता है और अगर पूरे माह को देखे तो 9 हजार मीट्रिक टन कचरा निकलता है। दूसरी तरफ इस कचरे को निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में ये कचरा अगर पूरे सिटी में फैला दिया जाए तो भूमि की उर्वरा शक्ति को नष्ट कर देगा।