-सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने छात्रों ने जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह केडी और महामंत्री गौरव सिंह बादल के नेतृत्व में छात्रों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों पदाधिकारियों ने कुलपति की संवादहीनता पर रोष जाहिर किया। प्रदर्शन में रजनीश सिंह, मोनू, बजरंगी, उत्पल, अभिषेक राय, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे। सामाजिक एकता परिषद ने बैठक करके नए सेशन में उपजे हालातों पर आक्रोश जाहिर किया है। बैठक में रवीन्द्र सिंह चौहान, अरुण यादव, जयशंकर मिश्र, नीरज श्रीवास्तव, डॉ। एके सिंह, डॉ। अरविन्द शुक्ला आदि शामिल रहे। सीएमपी डिग्री कॉलेज के छात्रों ने भी कुलपति के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ करवाया। जिसमें भूपेन्द्र श्रीवास्तव पीयूष, दीपू सोनकर, विजय हेला, रंजीत सोनकर, ऋषभ केसरवानी आदि मौजूद रहे।

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ने भी मांगें पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। इस दौरान हुई सभा में डॉ। संतोष सहाय, मुश्ताक अहमद, अशर्फी लाल गौड़, छोटे लाल मौर्य, अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, ओपी गुप्ता आदि मौजूद रहे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज कर्मचारी यूनियन ने भी मांगें पूरी रखने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। इसमें कानन दास गुप्ता, अम्बरीश लाल गौड़, केपी तिवारी, अजीत श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र शर्मा, ओपी भट्ट आदि मौजूद रहे।

वीसी को सामने आकर कमान संभालनी चाहिए। संवाद न करना ही सारी समस्या की जड़ है। मैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी की इस हालत पर केन्द्र सरकार से भी हस्तक्षेप की मांग करता हूं।

प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी, प्रेसिडेंट फेडरेशन ऑफ आल सेंट्रल यूनिवर्सिटीज टीचर्स एसोसिएशन एंड इलाहाबाद यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन

कैम्पस में पठन-पाठन हर हाल में बहाल होना चाहिए। इसके लिए वरिष्ठ प्रोफेसर्स को पूरी पारदर्शिता के साथ प्रयास करना चाहिए। स्वच्छ और बेहतर माहौल को कायम करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

डॉ। एआर सिद्दीकी, एक्स डीएसडब्ल्यू