- वोटर लिस्ट में नाम गायब होने और ईवीएम में खराबी को लेकर दिन भर जगह जगह हंगामा

- फर्जी वोटिंग से लेकर प्रत्याशी व एजेंट के जरिए बूथ में खड़े होकर वोट डलवाने की आई शिकायतें

KANPUR: नगर निकाय चुनावों के लिए बुधवार सुबह से वोटिंग शुरू हुई तो एक के बाद एक गड़बडि़यां मिलने से जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलने लगी। वोटर लिस्ट से नाम कटना हो या फिर मशीन खराब हो कई जगहों पर इस वजह से वोटिंग प्रभावित हुई। इस वजह से गुस्साई पब्लिक ने जगह जगह हंगामा भी किया.कई जगहों पर पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।

वार्ड 66 में वोटर्स ने की नारेबाजी

पशुपति नगर वार्ड 66 में जब आर्यावर्त इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर वोटर्स पहुंचे तो वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। इस तरह से करीब आधा सैकड़ा मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर भीड़ एकत्रित हो गई। वोटर्स ने बूथ के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। इस बात की सूचना पार्षद प्रत्याशी काजल किरन को मिली तो वो भी उनके समर्थन में मौके पर पहुंच गईं और खूब हो हल्ला मचाया। मामला बढ़ते देख पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और वोटर्स को समझा बुझा कर शांत कराया। पार्षद प्रत्याशी का आरोप था कि वर्तमान पार्षद की मिलीभगत से वोटर्स के नाम लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी डीएम सुरेंद्र सिंह व एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा को हुई तो मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला।

संवेदनशील बूथ पर पुलिस का लाठीचार्ज

वार्ड 63 के मछरिया में संवेदनशील बूथ कन्या प्राथमिक विद्यालय में पुलिस को हंगामा कर रहे एक समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। दोपहर के वक्त करीब एक सैकड़ा वोटर्स ने बूथ में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। वोटर्स ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ सांठगांठ से गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया। इसकी सूचना पर सीओ जनार्दन दुबे नौबस्ता इंस्पेक्टर मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन धीरे धीरे सैकड़ों की भीड़ एकत्रित होकर पुलिस पर ही हावी होने लगी। इस पर पुलिस ने तीन बार में लोगों को दौड़ा कर लाठियां चलाई। इससे भीड़ तितर बितर हो गई। इसके बाद पुलिस ने अपनी मौजूदगी में यहां वोटिंग कराई। मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हे कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।

हंगामा कर रहे समर्थकों को खदेड़ा

वार्ड 93 गोविंदनगर में निरंकारी चौराहा स्थित मतदान केंद्र में लिस्ट से वोटर्स के नाम गायब होने पर एक पार्टी के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। समर्थकों ने वोटिंग प्रभावित करने की कोशिश की। हंगामे की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

नई बस्ती में दो बार बिगड़ा माहौल

नई बस्ती वार्ड 51 स्थित प्राथमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ संख्या 829, 830, 831, 832, 833 बनाया गया था। यहां सुबह से ही वोटर्स की काफी भीड़ मौजूद थी। दोपहर करीब 12 बजे एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर पोलिंग बूथ में प्रचार करने का आरोप लगा हंगामा किया। इस पर पुलिस ने समर्थकों को बूथ से बाहर कर किसी तरह लोगों को शांत कराया। इसके बाद शाम को एक बार फिर से इस पोलिंग बूथ पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए, जिन्हें पुलिस ने लाठी पटक कर शांत कराया।

एक दर्जन को िकया नजरबंद

वोटिंग के दौरान बर्रा थानाक्षेत्र में कई पोलिंग बूथों पर वोटिंग प्रभावित कर रहे करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। इनमें ऐसे लोग भी शामिल थे, जिन पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया था। हालांकि, उन्हें वोट डालने से पहले ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए सभी लोगों को शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद छोड़ दिया गया।

मनीराम बगिया में हंगामा

मनीराम बगिया स्थित बम्बईया धर्मशाला में बने पोलिंग बूथ नंबर- 1636, 1637 व 1638 में पहले ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम पर आई। मशीन चेक करने के बाद जब अधिकारियों ने उसे सही बताया तो अमित नाम के शख्स ने ईवीएम में किसी प्रत्याशी को वोट देने पर किसी दूसरे प्रत्याशी को वोट मिलने की शिकायत की। इसको लेकर कुछ लोगों ने हंगामा भी किया। जिसकी सूचना पर एसपी पूर्वी अनुराग आर्या भी पहुंचे। जिसके बाद अमित गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और फीलखाना थाने ले गई।

पनकी में पार्षद प्रत्याशियों में मारपीट

पनकी रतनपुर वार्ड-50 में सुबह 10.20 बजे पोलिंग सेंटर के पास पार्षद प्रत्याशी अशोक दुबे और धर्मेद्र सिंह आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट भी हुई सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने दोनों को अलग कराया।

पीठासीन अधिकारी ने मांगे वोट

वार्ड-18 उस्मानपुर में अलग ही शिकायत सामने आई। बूथ नंबर-286 में पीठासीन अधिकारी फारूख अहमद पर एक प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की शिकायत आई। जिस पर सीडीओ अरूण कुमार ने तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी।

पार्षद प्रत्याशी बंटवा रहे थे साड़ी

कमला टॉवर में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी विनय कश्यप ने महिला वोटरों को रिझाने के लिए ई रिक्शे पर ही साड़ी वितरण कराना शुरू कर दिया। अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंची तो आनन फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उसे पकड़ने पहुंच गए। पुलिस ने आरोप लगने के बाद ई रिक्शे पर मौजूद पूरा सामान जब्त कर लिया।

अफवाह फैलाने वाले को पुिलस ने पीटा

काकादेव में अफवाह फैलाकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश करने वाले लल्लू नाम के युवक को पुलिस ने पकड़कर पीटा दिया। रोड पर सभी के सामने उसको पीट दिया। इस बीच मौका पाकर लल्लू भाग निकला। इस कार्रवाई से वहां अफरा तफरी मच गई।