निकाय चुनाव के लिए आ गयी EVM

-झांसी से मिला 380 कंट्रोल व 352 बैलेट यूनिट, मेरठ से जल्द मिलेगी EVM

-जनप्रतिनिधियों को 29 अप्रैल को चेकिंग देखने के लिए भेजा जा रहा पत्र

VARANASI

नगर निकाय चुनाव कराने के लिए झांसी से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) आनी शुरू हो गयी हैं। झांसी से फ्80 कंट्रोल यूनिट व फ्भ्ख् बैलेट यूनिट आ गयी हैं। मेरठ से भी एक दो दिन में ईवीएम आने की उम्मीद है। झांसी से मंगाई गई ईवीएम पहडि़या मंडी के राज्य भंडारण निगम के हाल संख्या चार में रखी गई हैं। ईवीएम की फ‌र्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की तिथि ख्9 अप्रैल निर्धारित की गई है।

दी जा रही जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों को एफएलसी को लेकर लिखित जानकारी दी जा रही है ताकि वह मौके पर आकर इसकी जांच प्रक्रिया देख सकें। एफएलसी आयोग की ओर से नामित इंजीनियरों की देखरेख में ही होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के प्रभारी अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह एफएलसी के बाद ईवीएम आरओ की सुपुर्दगी में देंगे। वहीं चुनाव को सकुशल कराने के लिए कार्मिकों की तैनाती की भी तैयारी शुरू हो गई है। कार्मिकों के नाम फीड करने का कार्य अंतिम दौर में है। निकाय चुनाव में किसी भी बूथ पर वीवी पैट नहीं लगेंगे। आयोग की ओर से इसे स्पष्ट कर दिया गया है। पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के सभी बूथ पर वीवी पैट लगाने की बात कही थी लेकिन बाद में इसे इनकार कर दिया गया।