-हाईकोर्ट ने मशीन सील करने के दिए आदेश

NAINITAL: देहरादून के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में उपयोग की गई ईवीएम मशीनों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर सील करने के आदेश हाईकोर्ट ने पारित किए हैं। साथ ही इस सीट से विजयी भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के अलावा भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग तथा रिटर्निग अफसर को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

नवप्रभात ने लगाए हैं छेड़छाड़ के आरोप

पूर्व कैबिनेट मंत्री व विकासनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी नवप्रभात ने याचिका दायर कर कहा है कि विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ की गई। आरोप लगाया कि मतदान के लिए आयोग द्वारा जो चार मशीनें उनको वोट देने के लिए दिखाई थी, उनको बदलकर क्ब् मशीनें लगा दी गई, जो कानूनी तौर पर गलत है। याचिकाकर्ता के अनुसार मतदान के दिन चुनाव प्रभावित करने के लिए बाहरी लोग मौजूद थे, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को भी की गई। न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसके गुप्ता की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद निर्वाचन आयोग, विधायक चौहान व अन्य को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय चुप

हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अपर राज्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास के अनुसार अब तक राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को कोर्ट के फैसले की कोई कॉपी नहीं मिल जाती है, तब तक वे इस बावत कुछ कह नहीं सकते।

हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान है। लेकिन यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि वह हार नहीं पचा पा रही है। पहले भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने ईवीएम के हैक होने के आरोप पर चुनौती देते हुए डिसप्ले कराया था। बेहतर होता नवप्रभात दिल्ली चले जाते।

मुन्ना सिंह चौहान, विधायक, विकासनगर।

हाईकोर्ट ने जो निर्णय सुनाया है, उसका सम्मान करते हैं। लोकतंत्र व वोटर्स का विश्वास बना रहे, इसके लिए मैंने लड़ाई लड़ी है। इसके लिए इलेक्शन पीटिशन में मुझे जितने भी साक्ष्य जुटाने पड़ेंगे, उसके लिए मैं पूरी कोशिश करुंगा।

नवप्रभात, पूर्व विधायक व याचिकाकर्ता।