-करीब 50 जगह ईवीएम खराब होने के चलते चुनाव में हुई दिक्कत -कई जगह अंधेरा होने के चलते मोमबत्ती जलाकर डाले गए वोट BAREILLY: नगर निगम चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ, लेकिन पुरानी ईवीएम ने वोटर्स को जमकर छकाया। कई जगह ईवीएम खराब होने से देरी से वोट शुरू हुए, तो कई जगह पोलिंग सेंटर पर अंधेरा होने के चलते देरी से वोटिंग शुरू हुई। ईवीएम खराब होने से लोगों ने हंगामा हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने करीब 50 स्थानों पर ईवीएम बदलकर वोट को सुचारू रूप से चलाया। वहीं फोर्स और निर्वाचन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर वोटिंग करायी। यहां ईवीएम ने किया परेशान बता दें कि बरेली नगर निगम में कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट मिलाकर 3200 ईवीएम लगाई गई थीं। सुबह साढ़े 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, लेकिन सुबह ही ईवीएम खराब होने से कंट्रोल रूम के फोन घनघनाने लगे। पब्लिक ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। सबसे पहले ईवीएम खराब होने की सूचना कुंवरजीत इंटर कॉलेज आयी। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उसके बाद कई जगह से ईवीएम खराब होने की सूचनाएं आती रहीं। तिलक इंटर कॉलेज में वार्ड 74 में बूथ नंबर 552, 530, 531 में ईवीएम खराब हो गई। बूथ नंबर 552 में अंधेरा होने के चलते ईवीएम को शिफ्ट किया गया था, जिसके चलते ईवीएम खराब हुई। बाद में मास्टर ट्रेनर ने आकर ईवीएम सही की। ईवीएम खराब होने के चलते जमकर हंगामा हुआ। इसी तरह से मलूकपुर वार्ड 44 के भाग 322 में ईवीएम खराब हो गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगी नवादा, जूनियर हाई स्कूल जोगी नवादा, जिंगल बेल स्कूल समेत कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचनाएं आयीं। 2--------------------- टेंट और खपरैल में पोलिंग सेंटर निकाय चुनाव में पोलिंग सेंटर को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आयी हैं, जिसकी वजह से वोटर्स और पोलिंग पार्टियों को काफी प्रॉब्लम हुई। सैलानी में नीम की नीचे स्थित पोलिंग सेटर टेंट में बना दिया गया। इसी तरह से चीनी मिल नेकपुर में खपरैल के प्राइमरी स्कूल में पोलिंग सेंटर बना दिया। यहां लाइट ही नहीं थी। इसी तरह से बेनीपुर चौधरी में पोलिंग बूथ में लाइट न होने से डेढ़ घंटे मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर वोटिंग कराई गई। यहां पोलिंग सेंटर में जगह कम होने पर पब्लिक को बाहर खड़ा किया गया और दीवार पर चाक से पोलिंग बूथ लिखकर लाइन लगाई गई।