- अलग-अलग बूथों पर मतदान शुरू होने के साथ ही आने लगी थी EVM खराब होने की शिकायत

- कहीं क्0 मिनट तो कहीं ख्0 मिनट तक मतदान हुआ प्रभावित

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अंतिम फेज में हुए मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने के चलते वोटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही कई बूथों से ईवीएम मशीने खराब होने की शिकायत आने लगी। जिसके चलते कई जगहों पर कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। कंट्रोल रुम के मुताबिक जिले में हुए मतदान के दौरान कुल ख्ख् जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। जिसे ठीक कराने के बाद मतदान शुरू कराया गया।

एक घंटे तक मतदान रहा प्रभावित

शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में सारनाथ स्थित बूथ नंबर ख्0ब् पर सुबह आठ बजकर क्9 बजे ईवीएम खराब हो गई। इससे कुछ देर तक मतदान बाधित हो गया। वीरभानपुर में बूथ नंबर ख्ब्8 पर सुबह 8 बजकर ख्8 बजे मशीन ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण दस मिनट तक मतदान नहीं हो सका। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में मटूका मतदान केंद्र के बूथ नंबर 8ब् पर सुबह 8 बजकर ब्8 बजे मशीन खराब होने के कारण डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। हित्तापुर मतदान केंद्र के बूथ 8 की मशीन बिगड़ गई। इस कारण आधा घंटा बाद मतदान शुरू हो सका। करौंदी में ईवीएम खराब होने से एक घंटा मतदान प्रभावित हुआ। आदित्यनगर लंका में भी ईवीएम बिगड़ गई और करीब आधी घंटे बाद वोटिंग शुरू हो सकी।