-विदाई समारोह में भावुक हुए एक्स डीजीपी राजीव कुमार

-शहीदों के सम्मान में समारोह कराने की गुजारिश

-नक्सल पर बनी फिल्म को रिलीज करवाने की अपील

RANCHI: जवानों के लिए कैंटीन व शहीदों के सम्मान में समारोह की शुरुआत मैंने की थी, जो अब बंद हो चुका है। ऐसे में पुलिस हेडक्वार्टर से मेरी गुजारिश है कि इसे फिर से चालू किया जाए। ये बातें एक्स डीजीपी तथा फायरबिग्रेड व होमगार्ड के डीजी राजीव कुमार ने शनिवार को अपने विदाई समारोह में भावुक होते हुए कहीं। उनके लिए विदाई समारोह व स्पेशल परेड का आयोजन जैप-क् ग्राउंड में किया गया था।

जवानों का बढ़ाया हौसला

राजीव कुमार ने नक्सलियों पर बनी अपनी खुद की फिल्म को विभाग द्वारा रिलीज करवाने का भी अनुरोध किया। साथ ही जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में हार मानकर बैठने की जरूरत नहीं है। परिस्थितियां बदलती हैं, लेकिन लक्ष्य हमेशा ऊंचा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद झारखंड के लिए कैंसर के समान है। मुख्य धारा से कटे युवाओं को सहानुभूति के साथ वापस लाने की जरूरत है। मौके पर झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर के बीबी प्रधान, एडीजी रेजी डुंगडुग, एसएन प्रधान, अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह, ए नटराजन, अनिल पाल्टा, आईजी अरुण कुमार, एमएस भाटिया, आशीष बत्रा, संपत मीणा, प्रिया दूबे, एमएल मीणा, आरके मल्लिक, रांची रेंज के डीआईजी आरके धान, रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सीआईडी के एसपी अमोल वी होमकर समेत अन्य ऑफिसर्स मौजूद थे।