RANCHI: रिनपास निदेशक नियुक्ति मामले में पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह सोमवार को एसीबी ने तीन घंटे पूछताछ की। सवालों के जवाब देने में पूर्व मंत्री असहज नजर आए, जबकि एसीबी जल्द अन्य अभियुक्तों से भी पूछताछ कर आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है।

पैसे लेकर नियुक्ति का आरोप

रिनपास मामले की जांच कर रही एसीबी का मानना है कि निदेशक से पैसे लेकर डॉक्टरों और कर्मियों की नियुक्ति हुई है। इसके पीछे का खेल सिर्फ और सिर्फ वित्तीय लेनदेन से है। इसी कड़ी में पिछले दिनों रिनपास से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब हो गए थे।

मंत्री ने कहा, आरोप निराधार

एसीबी के सवालों का जवाब देकर बाहर निकले पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। कहा कि जो भी सच है, उन्होंने अपने बयान में दर्ज करा दिया है।

अगस्त तक आरोप पत्र (बॉक्स)

राजेन्द्र सिंह के बाद इस मामले में एसीबी जल्द ही इस केस के अन्य आरोपियों हेमलाल मुर्मू समेत कई से पूछताछ करने की तैयारी में है। एसीबी एसपी मनोज कुमार सिंह ने दावा किया कि इस केस में आरोपियों से पूछताछ कर अगस्त तक आरोप पत्र सौंप दिया जाएगा।