BAREILLY: आरयू ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए लेट फीस के साथ ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की डेट फिर बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स लेट फीस ख्000 रुपए के साथ क्फ् जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। जबकि बैंक में चालान जमा करने की लास्ट डेट क्म् जनवरी है और कॉलेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट ख्0 जनवरी। कॉलेजेज को यूनिवर्सिटी में लेट फीस के साथ ख्ब् जनवरी तक फॉर्म जमा करना होगा। यही डेट सिंगल सब्जेक्ट और एक्स स्टूडेंट्स के लिए भी लागू होगी। आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि कॉलेजेज के अपील पर यह डेट बढ़ाई गई है।

रेगुलर स्टूडेंट्स अब नहीं भर सकेंगे फॉर्म

आरयू ने प्राइवेट स्टूडेंट्स को तो एग्जाम फॉर्म भरने का अवसर दिया है लेकिन रेगुलर स्टूडेंट्स को यह अवसर नहीं दिया। काफी ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो एग्जाम फॉर्म भरने से चूक गए हैं। हालांकि आरयू ने फॉर्म जमा करने की डेट में इजाफा किया है। रेगुलर स्टूडेंट्स बिना लेट फीस के क्म् जनवरी तक एग्जाम फॉर्म जमा कर सकते हैं। पहले लास्ट डेट क्0 जनवरी है।